INDIA

रज़ा

Image
  तू रख ले मुझे जैसे तेरी रज़ा हो तेरी हर रज़ा में भी मेरी मजा हो  तुझसे अलग जी न चलता जहां का  हँस के भी सह लेंगे कोई सजा हो।। तुझसे है सूरज ये चांदनी तुझसे तुझसे जहां है ये रागिनी तुझसे तुझसे महकती फिज़ा इस जहां की सारे जहां की तुम्ही एक वजह हो हँस के भी सह लेंगे कोई सजा हो  तू रख ले मुझे जैसे तेरी रज़ा हो।। मेरे मौला मैं तो हूं आशिक तेरा ही गले से लगा ले या दूरी बना ले  मैं होके फ़ना हो जाऊं जहां की रहम के बिना तेरे जीना कज़ा हो हँस के भी सह लेंगे कोई सजा हो तू रख ले मुझे जैसे तेरी रज़ा हो।।                        🎉DC✨️✨️✨️                                    🍓🍍🍍👍👍

सुमित्रा की डायरी

 उसके जाने के बाद जिंदगी सूखे कुँए के जगती सा हो गया था, नियति की सीढ़ी लगाए सूरज रोज चढ़ता और उतर जाता मेरी बेजार निगाहें उसकी रोज पीछा करतीं जिस मुहाने से इंतजार शुरू होता उसी मुहाने पर आकर खत्म हो जातीं, यूं ही कुछ दिन चलता रहा एक रोज अचानक टेलीफोन बज उठा मैं लपका और घंटी बंद हो गई मैं वहीं कुर्सी लगाकर बैठ गया और अखबार उलटने पलटने लगा कुछ समय बाद फिर घंटी बजी मैंने रिसीव किया सामने से एक मृदुल आवाज आयी जी, चंद्रभान जी से बात हो पायेगी, मैंने कहा कहिए क्या बात है मैं ही चंद्रभान हूं।आवाज मुझे जानी पहचानी सी लग रही थी पर वक्त का तकाजा कुछ स्पष्टता की कमी थी सामने से आवाज आई मैं निरूनिमा! निरूरिमा? कौन निरूनिमा? उसने कहा निरूनिमा, सुमित्रा की बहन, सुमित्रा का नाम सुनते ही पूरे बदन में बिजली दौड़ गयी मुझे अपने बचपन के दोस्तों में सिर्फ यह एक नाम ही याद रह गया था और इसी नाम के सहारे मैंने अपनी सारी जिंदगी गुजारी थी वह हमेशा मेरे मन में उमड़ती घुमड़ती रहती थी। हमने साथ-साथ स्कूल से ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की थी फिर मुझे रिसर्च के लिए विदेश जाना पड़ा, 3 साल बाद जब वतन लौटे तब तक वह मां बन चुकी थी। मुझपर भी शादी का पारिवारिक दबाव आने लगा था पर मैं सुमित्रा के अलावा किसी और के बारे में सोच नहीं पाया फिर मैंने सुमित्रा के नाम पर ही एक अनाथालय खोल ली यही मेरा सारा जमा पूंजी था। दिन काम में निकल जाता पर एक भी रात ऐसी ना थी जब मैंने उसकी भोली मुस्कान को याद ना किया हो मैंने खुद को संभाला और पूछा कैसी है सुमित्रा, उसने कहा जी उनकी मृत्यु हुए महीने हो गए आज उनकी कमरे में एक वसीयत मिली है जिसमें उन्होंने अपनी डायरी आपको सौपने की इच्छा जताई है इसलिए आप अपना पता बता दीजिए मैं भिजवा दूंगी, मैंने अपना एड्रेस दिया कुल हफ्ते भर बाद डायरी मिल गयी। सुमित्रा ने अपने जीवन की एक-एक पहलू उस डायरी में लिख रखा था मैं उसे पढ़ने लगा,आंखों में अलग ही दुनिया तैर गयी, मैं डूब गया अब तो लगता है बस इसे पढ़ता रहूं और स्मृति के इस सागर में ही तैरता रहूं सुमित्रा इस तरह मेरी जिंदगी में आएगी यह मैंने सोचा न था। इस प्रकार सुमित्रा की डायरी मेरे बचे हुए जीवन की पैडगरी बन गई।

Comments

Popular posts from this blog

अंधेरा घना है!

मेरी नैना

दुखालय