INDIA

रज़ा

 


तू रख ले मुझे जैसे तेरी रज़ा हो

तेरी हर रज़ा में भी मेरी मजा हो 

तुझसे अलग जी न चलता जहां का 

हँस के भी सह लेंगे कोई सजा हो।।



तुझसे है सूरज ये चांदनी तुझसे

तुझसे जहां है ये रागिनी तुझसे

तुझसे महकती फिज़ा इस जहां की

सारे जहां की तुम्ही एक वजह हो

हँस के भी सह लेंगे कोई सजा हो

 तू रख ले मुझे जैसे तेरी रज़ा हो।।



मेरे मौला मैं तो हूं आशिक तेरा ही

गले से लगा ले या दूरी बना ले 

मैं होके फ़ना हो जाऊं जहां की

रहम के बिना तेरे जीना कज़ा हो

हँस के भी सह लेंगे कोई सजा हो

तू रख ले मुझे जैसे तेरी रज़ा हो।।

                       🎉DC✨️✨️✨️



      

                            🍓🍍🍍👍👍


Comments

  1. शानदार खूबसूरत 🇮🇳📚🌳❤️

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

अंधेरा घना है!

मेरी नैना

दुखालय