INDIA

रज़ा

Image
  तू रख ले मुझे जैसे तेरी रज़ा हो तेरी हर रज़ा में भी मेरी मजा हो  तुझसे अलग जी न चलता जहां का  हँस के भी सह लेंगे कोई सजा हो।। तुझसे है सूरज ये चांदनी तुझसे तुझसे जहां है ये रागिनी तुझसे तुझसे महकती फिज़ा इस जहां की सारे जहां की तुम्ही एक वजह हो हँस के भी सह लेंगे कोई सजा हो  तू रख ले मुझे जैसे तेरी रज़ा हो।। मेरे मौला मैं तो हूं आशिक तेरा ही गले से लगा ले या दूरी बना ले  मैं होके फ़ना हो जाऊं जहां की रहम के बिना तेरे जीना कज़ा हो हँस के भी सह लेंगे कोई सजा हो तू रख ले मुझे जैसे तेरी रज़ा हो।।                        🎉DC✨️✨️✨️                                    🍓🍍🍍👍👍

क्यों पढ़ोगे आप मुझे!

मित्रों जीवन के भागदौड़़ में कब हम इतना आगे निकल जाते हैं कि जो छूट जाता है उसके लिए एक पल भी नही बचता।हम खुशी के तलाश में अपना बहुमूल्य समय और क्षमताओं का नाश कर लेते हैं पर हाथ कुछ नहीं आता और जब तक अक्ल आती है तब तक देर हो चुकी होती है।दोस्तों हम ऐसे ही पलों को जो वास्तव में हमारी खुशी का कारण है जो कहीं छूट गया है उसे फिर ढूँढने का प्रयास करेंगे।सच्चाई से रूबरू होगें और जीवन में इक नई रोमांच का अनुभव करायेंगे तो हो जायें तैयार जीवन के हर पहलू पर विस्तार से चर्चा करने के लिए।
धन्यवाद🙏  

Comments

  1. दोस्तों बहुत जल्द आने वाला है एक रोमांचक चर्चा "जिस्म से रूह की गुप्तगू"

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

अंधेरा घना है!

मेरी नैना

दुखालय