Posts

Showing posts from July, 2019

INDIA

रज़ा

Image
  तू रख ले मुझे जैसे तेरी रज़ा हो तेरी हर रज़ा में भी मेरी मजा हो  तुझसे अलग जी न चलता जहां का  हँस के भी सह लेंगे कोई सजा हो।। तुझसे है सूरज ये चांदनी तुझसे तुझसे जहां है ये रागिनी तुझसे तुझसे महकती फिज़ा इस जहां की सारे जहां की तुम्ही एक वजह हो हँस के भी सह लेंगे कोई सजा हो  तू रख ले मुझे जैसे तेरी रज़ा हो।। मेरे मौला मैं तो हूं आशिक तेरा ही गले से लगा ले या दूरी बना ले  मैं होके फ़ना हो जाऊं जहां की रहम के बिना तेरे जीना कज़ा हो हँस के भी सह लेंगे कोई सजा हो तू रख ले मुझे जैसे तेरी रज़ा हो।।                        🎉DC✨️✨️✨️                                    🍓🍍🍍👍👍

जिस्म से रूह की गुप्त-गू

Image
धड़ल्ले से आधुनिक हो रहा हमारा समाज जहां एक ओर चकाचौंध है तो वहीं दूसरी ओर जातिवाद, क्षेत्रवाद ,अतिवाद जैसे प्रेतों का कहर। अक्सर हम "आनर किलिंग" की खबर सुनते आ रहे हैं।यह कहानी भी उसी प्रेत से सताये जोड़े की है। बात उन दिनों कि है जब फिजाओं में प्यार का रंग चढ़ता है।वादियों में बसा एक छोटा सा कस्बा,कहने को यहाँ लोग आधुनिक है पर अपनी रूढ़ी परंपरा से आज भी ग्रस्त हैं जो कभी-कभी अपनी पैशाची स्वरूप दिखाती रहती है।मनीष अभी कालेज जाना शुरू ही किया था कि जैमिनि से दोस्ती हो गई और देखते ही देखते दोस्ती प्यार में बदल गई,पर समाज को ये प्यार-मोहब्बत की बातें समझ कहाँ आती वो तो उस झूठी मान-सम्मान के पीछे पड़े रहते हैं जो उन्हें कभी मिलता ही नही पर उसके लिए अपनो की खुशियों का बलि चढ़ाना स्वीकार होता है। मनीष और जैमिनी के प्यार को ग्रहण लग चूका था,तभी एक निर्णय ऐसा हुआ कि दोनो साथ न जी पाने के गम में साथ मरने का निर्णय लिया।खूबसूरत वादी में सन्नाटा छाया हुआ था तभी ऊंची पहाड़ियों से जोर की चीख ने पूरा वातावरण को कंपित कर दिया।मनीष और जैमिनी ने साथ मरने के लिये कदम उठा लिया था पर शायद वक...

क्यों पढ़ोगे आप मुझे!

मित्रों जीवन के भागदौड़़ में कब हम इतना आगे निकल जाते हैं कि जो छूट जाता है उसके लिए एक पल भी नही बचता।हम खुशी के तलाश में अपना बहुमूल्य समय और क्षमताओं का नाश कर लेते हैं पर हाथ कुछ नहीं आता और जब तक अक्ल आती है तब तक देर हो चुकी होती है।दोस्तों हम ऐसे ही पलों को जो वास्तव में हमारी खुशी का कारण है जो कहीं छूट गया है उसे फिर ढूँढने का प्रयास करेंगे।सच्चाई से रूबरू होगें और जीवन में इक नई रोमांच का अनुभव करायेंगे तो हो जायें तैयार जीवन के हर पहलू पर विस्तार से चर्चा करने के लिए। धन्यवाद🙏