Posts

Showing posts from June, 2022

INDIA

रज़ा

Image
  तू रख ले मुझे जैसे तेरी रज़ा हो तेरी हर रज़ा में भी मेरी मजा हो  तुझसे अलग जी न चलता जहां का  हँस के भी सह लेंगे कोई सजा हो।। तुझसे है सूरज ये चांदनी तुझसे तुझसे जहां है ये रागिनी तुझसे तुझसे महकती फिज़ा इस जहां की सारे जहां की तुम्ही एक वजह हो हँस के भी सह लेंगे कोई सजा हो  तू रख ले मुझे जैसे तेरी रज़ा हो।। मेरे मौला मैं तो हूं आशिक तेरा ही गले से लगा ले या दूरी बना ले  मैं होके फ़ना हो जाऊं जहां की रहम के बिना तेरे जीना कज़ा हो हँस के भी सह लेंगे कोई सजा हो तू रख ले मुझे जैसे तेरी रज़ा हो।।                        🎉DC✨️✨️✨️                                    🍓🍍🍍👍👍

अलविदा

  जैसा कि होता आया है हर आदि का अंत होता है आज मेरे जिंदगी का एक अध्याय समाप्त हो रहा है। भारी मन से सही पर इस वक्त को अलविदा कहना होगा। सामान्य लोगों की तरह मैं भी युवावस्था में आशिकी की गिरफ्त में था पर यह औरों से बिल्कुल जुदा था। मुझे खुद को समझ पाने में काफी देर लगी तब मैं जीवन की भागदौड़ में मशगूल था, जैसा कि हर मध्यम वर्गीय परिवार के हर पीढ़ी की पास जिंदगी की जरिया ढूंढने की आवश्यकता होती है, मेरा भी था। सपना लेकर चला था राज्य प्रशासनिक सेवा में शामिल होने का। कॉलेज खत्म होते ही मैं तैयारी में जुट गया। इस तैयारी ने ना केवल मेरी नौकरी के लिए बल्कि मेरे विचार और व्यवहार पर भी काफी असर डाला, इस संघर्ष के साथ ही मेरे इस अध्याय का भी सूत्रपात हुआ। दो वर्ष की लंबी तैयारी में पहले प्री की तैयारी पूरी लगन से की जिसका सकारात्मक परिणाम भी मिला जिसने मेरे आत्मविश्वास को बढ़ाया और आगे तैयारी जारी रखने की प्रेरणा मिली। मैं मुख्य परीक्षा की तैयारी करने लगा इसी बीच मैने पाया कि कोई मेरे दिल में दस्तक दे रहा है, मैंने उस पर विचार किया तो पाया कि उसका मेरे आसपास होना मेरे व्यवहार को सकारात...